12 घंटे में दो अवैध हथियार के साथ 16 आरोपित गिरफ्तार

12 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा सघन गिरफ्तारी अभियान चलाकर दो देसी कट्टा, चार कारतूस, चार वाहन, दो मोबाइल, चार आधार कार्ड, चार एडमिट कार्ड समेत 150000 रुपये की राशि बरामद की

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:52 PM

पूर्णिया. 12 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा सघन गिरफ्तारी अभियान चलाकर दो देसी कट्टा, चार कारतूस, चार वाहन, दो मोबाइल, चार आधार कार्ड, चार एडमिट कार्ड समेत 150000 रुपये की राशि बरामद की गयी. इस संबंध में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि 24 घंटे से लगातार जिले में सघन वाहन चेकिंग के अलावा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान अलग-अलग थाना की पुलिस के द्वारा चोरी और लूटी गयी बाइक की भी बरामदगी की गयी है. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व से लंबित एनबी डब्ल्यू के 22 मामलों में से 13 को निष्पादित किया गया है. अब जिले में कुर्की के लंबित मामले एक भी नहीं है. उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार जिले में चलाया जाता रहेगा. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूट मामले में दो तथा हत्या का प्रयास करने वाले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं जानकीनगर थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बड़हरा थाना की पुलिस ने उत्पाद मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रघुवंश नगर की पुलिस ने आर्म्स एक्ट में एक और एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. भवानीपुर थाना की पुलिस ने गृह भेदन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मोहनपुर थाना की पुलिस ने चोरी के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version