22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक उपकरण के लिए दो प्रखंडों के 165 दिव्यांग बच्चे चयनित

सहायक उपकरण के लिए

पूर्णिया. जिले के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड संसाधन केन्द्रों पर दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी. इन केन्द्रों में बनमनखी तथा जलालगढ़ प्रखंड संसाधन केन्द्रों पर कुल 165 बच्चों की जांच की गयी. प्रखंड संसाधन केन्द्र बनमनखी के प्रांगण में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा 18 वर्ष आयु के अस्थि दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग एवं श्रवण दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी. इस कार्यक्रम में कटिहार एवं पूर्णिया के चिकित्सकों में कटिहार से डॉ नवीन कुमार वर्मा एवं उदय भानु भास्कर एवं पूर्णिया से डॉ. मनीष रंजन शाह ने तकरीबन 105 बच्चों की जांच की. इस जांच अभियान में अस्थि दिव्यांग के 70, दृष्टि दिव्यांग के 10, एवं श्रवण दिव्यांग के 25 बच्चों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया. उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉ मनीष रंजन साहा ने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जलालगढ़ में 60 बच्चों की जांच की गयी जिसमें 40 अस्थि दिव्यांग एवं 2 दृष्टि दिव्यांग और 18 श्रवण दिव्यांग के बच्चों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में चिन्हित बच्चों को कुछ महीने के अंदर सहायक उपकरण समावेशी शिक्षा पूर्णिया के द्वारा प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समावेशी शिक्षा समन्वयक डॉ अरविंद कुमार, डॉ मनीष रंजन शाह, संतोष पटेल, कमलेश मिश्रा, परेश भारती, नागेंद्र यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, रामस्वरूप यादव मौजूद थे. फोटो -24 पूर्णिया 19- बच्चों में दिव्यांगता की जांच के लिए उपस्थित टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें