एसबीआइ एडीबी के स्वास्थ्य शिविर में 165 मरीजों की हुई जांच
एसबीआइ
पूर्णिया. शहर के लाइन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें करीब 165 मरीजों की जांच की गयी. इस शिविर में मैक्स सेवन एम एस एच के फिजिएशन डॉ आर सी खानम, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति कुमारी, फिजियोथैरेपिस्ट संदीप माधवन, डायटिसियन राज प्रिया ने मरीजों को उचित परामर्श दिया. इस शिविर में रोगियों को मुफ्त में दवा भी दी गयी. साथ ही मरीजों के लिए पैथोलॉजिकल जांच भी करायी गयी. ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी रोग, श्वांस सम्बंधित बीमारियों की जांच कर उचित सलाह दी गयी. एसबीआई एडीबी पूर्णिया के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक के द्वारा अपने कस्टमर को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया. स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है. इसी कारण समय-समय पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण करता है. डॉ आरसी ख़ानम ने बताया कि नब्बे रोगियों में सबसे ज्यादा कफ कोल्ड फीवर का ज्यादा मरीज मिला. इसके अलावा उच्च रक्तचाप, डायबिटीज व अर्थराइटिस के मरीजों को देखा गया. इस शिविर में सचिन चौबे नर्सिंग स्टाफ रूबी कुमारी,प्रतिमा मंडल, पूर्ण लता मौजूद थे. स्टेट बैंक के अधिकारी रवि प्रकाश, अर्जुन टापें, बिपेश कुमार तथा अन्य स्टाफ उपस्थित थे. फोटो1 16 पूर्णिया 2-शिविर में मौजूद डॉक्टर एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है