धमदाहा : धमदाहा पुलिस ने संदेह के आधार पर खाद से लदे दो ट्रक को पकड़ा है. धमदाहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि धमदाहा थाना की पुलिस जीप गश्ती के दौरान जैसे ही सिंघाड़ा पट्टी चौक के पास पहुंची दोनों ट्रक के ड्राइवर पुलिस जीप देख कर गाड़ी खड़ी कर भागने लगे. एस आई अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों ट्रक पर खाद लदा हुआ है.
श्री कुमार ने बताया कि ड्राइवर द्वारा गाड़ी छोड़कर भागने से मामला संदिग्ध देख पुलिस दोनों ट्रक को अपने कब्जे में ले धमदाहा थाना ले आई. पकड़े गये दोनों ट्रक का नंबर क्रमश: बीआर11 जी-1311 एवं बीआर 11 जी-1211 है. अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों ट्रक पर लदे खाद के बारे में जांच की जा रही है. जांचोपरांत सभी सच्चई सामने आ जायेगी.