सदर अस्पताल में भी जलजमाव

पूर्णिया : जल जमाव की समस्या ने सदर अस्पताल की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. सदर अस्पताल के महिला वार्ड एवं मेडिकल वार्ड के सामने जल जमाव बड़ा ही नारकीय दृश्य उत्पन्न कर रहा है. जिससे मरीजों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. सदर अस्पताल परिसर स्थित महिला वार्ड एवं मेडिकल वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

पूर्णिया : जल जमाव की समस्या ने सदर अस्पताल की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. सदर अस्पताल के महिला वार्ड एवं मेडिकल वार्ड के सामने जल जमाव बड़ा ही नारकीय दृश्य उत्पन्न कर रहा है. जिससे मरीजों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. सदर अस्पताल परिसर स्थित महिला वार्ड एवं मेडिकल वार्ड के सामने हल्की बरसात में भी काफी मात्र में पानी जमा हो जाता है.

महिला वार्ड के आगे नाला का पानी का संगम बरसात का पानी से हो जाता है. जिससे बड़ा ही नारकीय दृश्य उत्पन्न होता है. ऐसे में मरीजों को इन्हीं पानी में पांव रखकर दवा, केंटिन आदि स्थानों पर जमा होता है. वहीं मेडिकल वार्ड के सामने जल जमाव होने से पैथोलॉजी, रक्त अधिकोष, दवा भंडार आदि स्थानों में लोगों को पैदल पांव पानी में चल कर जाना होता है.

जल जमाव की नारकीय स्थिति देख मरीज एवं उसके परिजन, अस्पतालकर्मी भी उस होकर गुजरने से नाक-भौं सिकोड़ते हैं. मरीजों ने बताया कि दोनों स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाय तो यह समस्या समाप्त हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version