24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया विवि में सिंडिकेट की 17वीं बैठक आज

विद्वत परिषद ने पांच एजेंडे को किया अनुमोदित

– विद्वत परिषद ने पांच एजेंडे को किया अनुमोदित पूर्णिया. पूर्णिया विवि में 16 जून को सिंडिकेट की 17 वीं बैठक होगी. यह जानकारी देते हुए विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सिंडिकेट के सदस्यों को एजेंडा उपलब्ध कराया गया है. इधर, शनिवार को विद्वत परिषद की 18 वीं बैठक हुई. इसमें पांच एजेंडे को अनुमोदित किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजनाथ सिंह ने की. विद्वत परिषद की बैठक में 27.1.2024 को हुई विद्वत परिषद की 17 वीं बैठक में लिये गये निर्णय , वर्ष 2024 में यूजी एवं पीजी परीक्षाओं के परिणाम , विभिन्न पाठ्यक्रमों और सत्रों के छात्रों के तैयार किये गये मूल प्रमाण पत्र , टॉपर व गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों , पीएचडी की उपाधि लेनेवाले पांच शोधार्थी आदि एजेंडे पर अनुमोदन किया गया. बैठक में प्रोवीसी प्रो. पवन कुमार झा, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, सभी संकायाध्यक्ष, पीजी विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य समेत कुल 45 सदस्य शामिल होंगे. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्वत परिषद के लिए पांच एजेंडा निर्धारित था जिसपर अनुमोदन किया गया. अब सिंडिकेट में विद्वत परिषद से अनुशंसित एजेंडा पर चर्चा होगी. फोटो. 15 पूर्णिया 2 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें