22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 18 व सदस्य पद के लिए 35 नामांकन

कृत्यानंद नगर प्रखंड के कुल 15 पंचायतों में होना है चुनाव

केनगर आगामी 27 नवंबर 2024 को द्वितीय चरण के तहत कृत्यानंद नगर प्रखंड के कुल 15 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नामांकन बुधवार से शुरू हुआ. बीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 18 तथा सदस्य पद के लिए 35 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हुए नामांकन करने वालों में 14 पुरुष एवं 4 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सदस्य पद के लिए सामान्य कोटि से 18 पुरुष एवं 8 महिला तथा पिछड़ा वर्ग कोटि से 3 पुरुष तथा 1 महिला और एससी- एसटी कोटि से 4 पुरुष एवं 1 महिला ने नामांकन किया है. नामांकन को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद तत्पर रहे. अध्यक्ष पद के लिए बेला रिकाबगंज पैक्स से अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी संजय यादव , सतकोदरिया पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह अभ्यर्थी संतोष कुमार सिंह, बिठनौली पूरब पंचायत से अभ्यर्थी मो मुन्ना मुश्ताक, गंगेली पैक्स से पूर्व में दो बार अध्यक्ष रहे अभ्यर्थी रंजीत कुमार सिंह,गोआसी से पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह अभ्यर्थी शंकर मेहता, गंगेली पैक्स के पूर्व अध्यक्ष सह अभ्यर्थी धनंजय सिंह, गोकुलपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह अभ्यर्थी कामिल मुजाहिद, कोहवारा से मनोज जायसवाल व चार महिला समेत कुल 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. फोटो –13 पूर्णिया 54- नामांकन बाद समर्थकों के साथ बेला रिकाबगंज के अध्यक्ष पद अभ्यर्थी संजय यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें