11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के तीन वार्डों के 180 लाभुकों को मिला आवास योजना का लाभ

कार्यादेश का किया वितरण

समारोह में महापौर विभा कुमारी ने योजना के कार्यादेश का किया वितरण

पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में शनिवार को नगर निगम संवाद कक्ष में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के तीन वार्डों के कुल 180 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने बताया कि नवंबर माह में 21, 22 एवं 23 नवंबर को नगर निगम क्षेत्र के 43 वार्डों को कुल 1084 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का कार्यादेश वितरण किया गया था. जबकि पैक्स चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 42, 45 एवं 46 के लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण नहीं किया जा सका था. पैक्स चुनाव के बाद बचे हुए तीन वार्ड के 180 लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया. वार्ड नंबर 42 के 39 लाभुक, वार्ड नंबर 45 के 105 लाभुक जबकि वार्ड नंबर 46 के 36 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया. महापौर ने कहा कि यह वर्क आर्डर (एचएफए) फेज 1, 2 और 3 से जुड़ा हुआ है. शीघ्र ही एचएफए-2.0 की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि इस योजना में कुल दो लाख रुपए मिलते हैं. पहला किस्त 50 हजार, दूसरा किस्त एक लाख और तीसरा किश्त 50 हजार रुपए का होता है. दूसरा और तीसरा किस्त आपको तब मिलेगा जब पहले किस्त की राशि से आप ईमानदारी पूर्वक घर बनाना आरंभ करेंगे. मौके पर मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त पंकज कुमार एवं जुल्फीकार अली प्यिामी, वार्ड पार्षद ममता सिंह, उर्मिला देवी, प्रदीप जायसवाल, अनिल उरांव, ममता सिंह, बबली देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, ललनेश सिंह, बड़ा बाबू उमेश यादव, नगर निगम कर्मी भूपेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लाभुक एवं आवास विभाग के कर्मीगण मौजूद थे.

पैसे का न करें दुरुपयोग : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम ने आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग इस पैसे का उपयोग किसी अन्य कार्य में नहीं करेंगे, इस राशि से सभी अपना-अपना घर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले किश्त की राशि से आपलोगों को जल्द ही आवास निर्माण का कार्य शुरू कर देना है. आवास निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद ही आपलोगों को दूसरे एवं तीसरे किश्त की राशि दी जाएगी.

फोटो 14 पूर्णिया 14- लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण करतीं महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें