शिविर में 185 नये द 65 पुराने मरीजों की हुई जांच
बीरेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट के शिविर में की गयी मरीजों की मुफ्त जांच
बीरेंद्र मेमोरियल ट्रस्ट के शिविर में की गयी मरीजों की मुफ्त जांच पूर्णिया. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरबन्ना कवैया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉ संजीव कुमार, डॉ अनुराधा सिन्हा, डॉ सनोज कुमार यादव ने सभी को चिकित्सीय परामर्श दिया. इसके अलावा मुफ्त में दवा के साथ निःशुल्क पैथाेलॉजिकल जांच की गयी. शिविर में 185 नया एवं 65 पुराने मरीजों को देखा गया. शिविर में डा. संजीव कुमार ने बताया कि पिछले 2 फरवरी को मुफ्त शिविर के बाद ग्रामीणों के विशेष आग्रह पुनः इसी जगह शिविर लगायी गयी. इस शिविर में पूर्व मुखिया पवन कुमार यादव का भी सहयोग किया. शिविर में स्त्री रोग, पेट संबंधित रोग, मौसमी बीमारियों, पायल्स तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियों को परामर्श के साथ साथ दवा दी गयी . उन्होंने सभी मरीज से कहा कि इसके अलावा जिन्हे आगे भी जरूरत हो उन्हें भी चिकित्सीय परामर्श दी जायेगी. डाॅ अनुराधा सिन्हा ने बताया कि सभी मरीजों को जांच कर उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी गयी. बताया कि इस शिविर में पुरुष व महिला मरीजों के साथ ही बच्चे व बूढ़े भी पहुंचे. किसी भी प्रकार के दिक्कत के लिए मरीजों को दुबारा आने की बात भी कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है