दूसरे दिन 188 लाभुकों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

नगर विकास व आवास विभाग द्वारा सम्राट अशोक भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के 9 वार्डों के कुल 188 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:43 PM

पैक्स चुनाव बाद वार्ड नंबर 42, 45 व 46 के लाभुकों को मिलेगा लाभ: महापौर पूर्णिया. नगर विकास व आवास विभाग द्वारा सम्राट अशोक भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के 9 वार्डों के कुल 188 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि गुरुवार को भी वार्ड नंबर 1 से 31 तक के 389 लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया था जबकि दूसरे दिन वार्ड नंबर 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 43 व 44 के कुल 188 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यादेश वितरण किया गया. शनिवार को वार्ड नंबर 32, 33 व 34 के लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया जाएगा जबकि पैक्स चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 42, 45 व 46 के लाभुकों के बीच तत्काल कार्यादेश का वितरण नहीं किया जाएगा. चुनाव के बाद पुनः तिथि निर्धारित करते हुए बचे हुए तीन वार्ड के लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह वर्क आर्डर (एचएफए) फेज 1, 2 और 3 से जुड़ा हुआ है. शीघ्र ही एचएफए-2.0 की शुरुआत होगी. मौके पर मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, वार्ड पार्षद पूनम देवी-1, पूनम देवी-2, चांदनी देवी, सुनिता मांझी, राकेश राय, स्वपन घोष, नवल जायसवाल, गुलाब हुसैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शंकर यादव, मनोज साह, बहादुर यादव, ललनेश सिंह, बौआ पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में लाभुक व आवास विभाग के कर्मीगण मौजूद थे. फोटो-22 पूर्णिया 3- लाभुकों को पत्र वितरित करतीं महापौर व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version