पूर्णिया विवि में पैट 2024 के लिए 189 सीट, 23 से करें ऑनलाइन आवेदन

23 से करें ऑनलाइन आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:29 PM
an image

पूर्णिया. शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देश पर पूर्णिया विवि की ओर से प्री पीएचडी पैट 2024 के लिए 189 सीट निर्धारित की है. इसे लेकर 23 दिसंबर से 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि प्री पीएचडी पैट 2024 के लिए कुल 189 सीट में हिंदी में 20, इंग्लिश में 14, उर्दू में 18, बंगाली में शून्य, संस्कृत में 3, फिलोसोफी में 12, पर्सियन में शून्य, मैथिली में 5, इकोनोमिक्स में 20, हिस्ट्री में 12, साइकोलॉजी में 24, जियोग्राफी में शून्य, सोशियोलॉजी में 3, होम साइंस में 2, पॉलिटिकल साइंस में 9, म्यूजिक में शून्य, फिजिक्स में 6, कैमिस्ट्री में 8, बॉटनी में 3, जूलॉजी में 4, गणित में 16 और कामर्स में 10 सीट शामिल हैं. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही पूर्णिया विवि ने 19 विषयों में पैट 2023 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. 790 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाइ किया था. लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 268 अभ्यर्थी पास हुए हैं. लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version