महिलाओं ने डीएम को घेरा
पूर्णिया : विकास भवन के पीछे स्थित ब्रजेश नगर मुहल्ला की दर्जनों महिलाओं ने अतिक्रमण मुक्त अभियान के विरोध में डीएम का घेराव कर विरोध जताया. इस दौरान जिला पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा निबंधन कार्यालय का निरीक्षण कर रहे थे. महिलाओं ने बताया कि वे सभी करीब 20 वर्ष से खासमहाल की जमीन पर बसे […]
पूर्णिया : विकास भवन के पीछे स्थित ब्रजेश नगर मुहल्ला की दर्जनों महिलाओं ने अतिक्रमण मुक्त अभियान के विरोध में डीएम का घेराव कर विरोध जताया. इस दौरान जिला पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा निबंधन कार्यालय का निरीक्षण कर रहे थे. महिलाओं ने बताया कि वे सभी करीब 20 वर्ष से खासमहाल की जमीन पर बसे हुए हैं. नगर निगम द्वारा उन्हें होल्डिंग नंबर और रसीद भी प्राप्त है.
फिर भी उन्हें घर हटाने का आदेश मिला है. सभी महिलाएं वहां से घर नहीं हटाने के जिद पर अरी थी. ये सभी सरकार के तीन डिसमिल जमीन आवंटन योजना के तहत अपने आशियाने को बचाने की विनती कर रही थी. सदर एसडीओ राजकुमार ने महिलाओं से बातचीत कर उन्हें समझाया कि नगर निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन आवंटन का प्रावधान नहीं है.
उन सभी को नगर निगम क्षेत्र से बाहर प्रत्येक परिवार को तीन डिसमिल जमीन देकर बसाये जाने की बात कही. इस संबंध में परिवार के मुखिया का नाम और आवेदन सदर अनुमंडल कार्यालय में जमा करने को कहा. उन्होंने तब तक उन सभी लोगों को नहीं हटाये जाने की बात कही.
* ब्रजेश नगर में अतिक्रमण मुक्त अभियान के विरुद्ध किया घेराव
* एसडीओ ने महिलाओं को समझाया