15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेनदेन के विवाद में महिला से मारपीट कर घर से लूटे 2.65 लाख रुपये

पैसे के लेनदेन के विवाद में चचेरे देवरों ने घर में घुसकर महिला से मारपीट कर अलमारी तोड़ दो लाख 65 हजार रुपये लूट लिये.

अमौर. पैसे के लेनदेन के विवाद में चचेरे देवरों ने घर में घुसकर महिला से मारपीट कर अलमारी तोड़ दो लाख 65 हजार रुपये लूट लिये. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने अमौर थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. इधर, पुलिस को दिए गए आवेदन में पीडित शहजादी पति अजहर ग्राम मेहंदीपुर वार्ड नंबर 3 पंचायत बंगरा मेहंदीपुर थाना अमौर जिला पूर्णिया ने बताया कि मेरा सौतेला पुत्र वेश के लेनदेन के विवाद को लेकर सोमवार को सुबह 8:00 बजे मेरे चचेरा देवर अरशद उर्फ राजू पिता नसीम, कमर एवं बसर तीनों ग्राम मेहदीपुर थाना अमौर मुझे एवं मेरे पति को गालीगलौज करते हुए मेरे आंगन में घुस आये. जब मैंने गाली देने से मना किया तो तीनों मुझे मारपीट करने लगे. मेरे घर में घुसकर गोदरेज तोड़कर जमीन बेचा हुआ दो लाख 65 हजार एवं कुछ जरूरी कागजात निकाल लिया. बचाने को मेरे पति अजहर व ससुर अब्दुल हमीद आए तो दोनों से भी मारपीट करते हुए जानलेवा धमकी दी. हल्ला सुन गांव के लोगों को जुटते देख उक्त सभी लोग भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें