खाद दुकानदार की बाइक की डिक्की तोड़कर 2.70 लाख रुपये उड़ाये

भट्ठा बाजार के खीरू चौक पर हुई घटना

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:35 AM

पूर्णिया. खाद दुकानदार की बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने 2.70 लाख रुपये उड़ा लिये. घटना सोमवार की शाम 6:30 बजे सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार स्थित खीरू चौक पर हुई. पीड़ित दुकानदार मुजफ्फर हुसैन अमौर थाना क्षेत्र के बड़ा ईदगाह का रहने वाला है. घटना के बाद खीरू चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुड़ गयी है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह दोपहर 2:30 बजे गुलाबबाग पहुंचा था. जहां एचडीएफसी बैंक से 2.70 लाख रुपए की निकासी कर बाइक की डिक्की में रख दिया. इसके बाद वह गुलाबबाग के एक खाद के थोक दुकानदार के पास गया. जहां से शाम 6:30 बजे के करीब वह खीरू चौक पहुंचा. चौक पर अपनी बाइक खड़ी कर वह बर्तन खरीदने निकट के ही एक दुकान में चला गया. वहां से वापस लौटा तो देखा की बाइक की डिक्की खुली हुई है और सभी रुपये गायब है. उन्होंने बताया कि सीजन में गांव से कई मजदूर पंजाब काम करने चले गये हैं. गायब किया गया अधिकांश रुपया उन लोगों के द्वारा उनके खाते में भेजा गया था. घटना के बाद दुकानदार का रो रोकर बुरा हाल है. जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया, ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाश दुकानदार का बैंक से ही रेकी कर रहा था. इसके बाद पीछा करते हुए खीरू चौक पहुंच गया. चौक पर जैसे ही बदमाशों को मौका लगा, बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये निकल लिया और फरार हो गया. फोटो. 1 पूर्णिया 42 – पुलिस को जानकारी देते पीड़ित, टूटा हुआ बाइक की डिक्की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version