Loading election data...

केंद्र संचालन को प्रशिक्षित हुईं 202 सहायिकाएं

प्रखंड के बायसी हाईस्कूल प्रांगण

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 6:03 PM

बायसी. प्रखंड के बायसी हाईस्कूल प्रांगण में कुल 6 बैचों में 202 सहायिकाओं का प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. यह प्रशिक्षण समेकित बाल विकास योजना, यूनिसेफ एवं विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य सहायिकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा पर सक्षम बनाना था, जिससे वह भी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चोंं के साथ की जाने वाली गतिविधियों में सेविका को मदद कर पाएं. जब सेविका किसी कारणवश अनुपस्थित हो तो उस दौरान भी गतिविधियों का संचालन कर सकें. इस प्रशिक्षण का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण के निर्देश के अनुसार किया गया. जबकि प्रशिक्षक के रूप में विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी से अदीब बशर, नाजिया प्रवीण, दीपक कुमार वहीं मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सेविका पुनीता कुमारी केंद्र संख्या 226, बायसी और सेविका माहेरा प्रवीण केंद्र संख्या 221, चरैया शामिल रहे .प्रशिक्षण के समापन समारोह में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण ने सहायिकाओं से कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस प्रकार का प्रशिक्षण पहली बार प्राप्त हो रहा है . फोटो. 13 पूर्णिया 14- प्रशिक्षण में शामिल सहायिकाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version