एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने लिया 2025…फिर से नीतीश का संकल्प, 225 सीट का दावा
225 सीट का दावा
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद, किया शक्ति प्रदर्शन
पूर्णिया. पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में रविवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से नेताओं ने इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए का संकल्प लिया. सम्मेलन में सभी नेताओं ने एकमत होकर कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है और आगामी चुनाव में गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है. चुनाव के मकसद से बुलायी गयी इस सम्मेलन में एनडीए के सभी पांच घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. एनडीए के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से पूरे जोश और ऊर्जा के साथ घर-घर जाकर जनता को एनडीए सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान सभी प्रदेश अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीटें जीतने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि एनडीए का लक्ष्य सिर्फ सत्ता में आना नहीं, बल्कि जनसेवा करना है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कि जिस तरह सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी है, उससे साफ है कि बिहार की जनता ने आगामी चुनाव में एनडीए के पक्ष में फैसला कर लिया है. एनडीए को जो 225 का लक्ष्य है, वह छोटा पड़ जायेगा. हाल में हुए उपचुनाव के परिणाम ने साबित कर दिया है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. उन्होने विपक्ष के थोथी दलील से कार्यकर्ताओं को सावधान किया और कहा कि झूठ की खेती ज्यादा दिनों तक नहीं चलती. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मिशन 2025 पर फतह हासिल करने का आह्वान किया और कहा कि टिकट चाहे जिस किसी को मिले, चुनाव तो कार्यकर्ता ही लड़ते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और उन्होंने जीत हासिल करने के कई अहम टिप्स भी दिए. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार ने सम्मेलन में आये एनडीए के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि पूरे सूबे में कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह नजर आ रहा है. जिला स्कूल के मैदान में हुजूम की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत से बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार के विकास की गति और तेज होगी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं से एकजुटता की अपील की है और कहा है कि परचम लहराने के लिए आपसी समन्वय और सामंजस्य बहुत जरुरी है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश सरकार की विकास योजनाओं का गुणगान किया और एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को आपसी तालमेल बनाने का आह्वान किया. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने की जबकि मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह कर रहे थे. इस मौके पर सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक सह पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, जदयू प्रदेश मुख्यालय के प्रभारी चन्दन सिंह, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, पूर्व विधायक सबा जफर, हम जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, पूर्व विधायक प्रदीप दास, वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद मंडल, लोजपा नेता शंकर झा, जदयू महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार, बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रमंडलीय प्रभारी जदयू सुनील सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष शंभू प्रसाद मंडल,लोजपा के जिलाध्यक्ष सौरभ झा आदि नेताओं ने संबोधित किया.………………..
विपक्ष से देश भक्ति का सर्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं : लेशी सिंह
पूर्णिया. बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि हमें विपक्ष से देश भक्ति का सर्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं. एक तरफ देश की आजादी में अहम भूमिका निमाने वाले स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र हैं तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त वे लोग हैं जिन्हें जेल और बेल से फुर्सत नहीं है. कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए श्रीमती सिंह ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत बतायी. मंत्री श्रीमती सिंह ने कार्यकर्ताओं से पूरी एकजुटता के साथ जुट जाने की अपील की और पूर्णिया की सभी सातों सीटों पर जीतने-जीताने का संकल्प लेने की जरुरत बतायी. उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एकजुटता की अपील की और सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का टास्क दिया.———————-
चुनाव मैदान में पांच पांडवों की तरह दिखाएं ताकत: डाॅ दिलीप जायसवाल
पूर्णिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने एनडीए के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और चुनाव के मैदान में पांच पांडवों की तरह ताकत दिखाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार अब बदल रहा है. लालटेन का जमाना अब नहीं रहा. बिजली का जमाना है और जनता सब कुछ जान रही है. बिहार में हुए विकास पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि पहले गंगा पर सिर्फ एक पुल मोकामा में हुआ करता था आज गंगा पर कई पुल हो गये हैं जो अपने आप में विकास की बानगी है. डा.जायसवाल ने कहा कि पहले बगल के सहरसा का सफर सहज नहीं था पर आज चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा हुआ है. कहीं भी जाने के लिए दो दिन नहीं लगता. विपक्ष पर तंज कसते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. जायसवाल ने कहा कि चारा चोरी करने वालों को बिहार अभी भूला नहीं है. बिहार के लोगों को मालूम है कि रेलवे की नौकरी के बदले कैसे जमीन ले ली जाती थी और कहां अपहरण के बाद फरौती की ‘डील’ होती थी. डा. जायसवाल ने आपसी समन्वय कीअनिवार्यता पर जोर दिया और कहा कि मन से मजबूत होकर कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ जुट जाएं और अपनी एकता की ताकत से परचम लहराएं.
——————–दर्द छलका : मेरे साथ रहकर गद्दारी करने वालों को मेरी हार मुबारक : संतोष कुशवाहा
पूर्णिया. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा की हार का दर्द एकबार फिर छलक आया. कहा कि दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि बीते लोकसभा चुनाव में प्रतिबद्धता और ईमानदारी सवालों के घेरे में रही. किसी की भावना को ठेस पहुंचाना मेरा मकसद नही है लेकिन सच नही बोलना भी गुनाह है. बड़े ही स्पष्ट रूप से और जिम्मेवारी के साथ कह रहा हूं कि लोकसभा चुनाव संतोष कुशवाहा हारा नही, हराया गया.अगर संतोष हारता तो यह फासला केवल 22 हजार का नही होता, यह फासला बड़ा होता क्योंकि मेरे चुनावी रथ पर माननीय नरेंद्र मोदी जी और माननीय नीतीश जी का पताका लहरा रहा था. श्री कुशवाहा ने कि लोकसभा चुनाव में नोटा में इतने अधिक मत का गिरना ,मुझे पराजित करने की साजिश का हिस्सा था. कुछ लोगों को इस बात की चिंता थी कि अगर संतोष चुनाव नही हारा तो फिर उनका नम्बर कैसे आएगा. मेरे साथ रहकर गद्दारी करने वाले को मेरी हार मुबारक़ लेकिन, आपको नही पता कि आपने कैसे भस्मासुर को पूर्णियां में फिर से पैर जमाने का अवसर दे दिया है. आज एक वर्ष से कम समय मे ही लोग पश्चाताप कर रहे हैं. जब आग लगी है तो इसकी जद में सब कोई आएगा, यहां केवल मेरा मकान थोड़े है.श्री कुशवाहा ने कहा कि आप सबों से आग्रह होगा कि जो गलती लोकसभा चुनाव में हुई उसकी पुनरावृति इस विधानसभा चुनाव में नही हो.याद रहे, इतिहास खुद को इसलिए दुहराता है क्योंकि हम इतिहास से सबक नही लेते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
