21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरासी टोला में 204 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार, तस्कर फरार

दो गिरफ्तार, तस्कर फरार

गोडियर गांव के तिरासी टोला का राकश यादव निकला बडा शराब तस्कर थोक में शराब खरीदकर, अपने लोगों से करवाता था होम डिलेवरी शराब खरीदने आये एक डिलेवरी वाला व्यक्ति भी हुआ गिरफ्तार रूपौली . टीकापटी थाना पुलिस को तिरासी टोला में एक घर से 204 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को पकड़ने में सफलता मिली है. हालांकि मुख्य शराब तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपियों में शराब की रखवाली कर रहा तस्कर का चचेरा भाई एवं शराब डिलेवरी के लिए आया भवानीपुर का एक युवक शामिल है. इस संबंध में एसआई राजकुमार राम द्वारा तस्कर के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार के मार्गदर्शन में एसआई राजकुमार राम तिरासी टोला में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही तस्कर राकेश कुमार यादव भागने में सफल हो गया. घर की तलाशी लेने के बाद घर के आंगन में शराब के कार्टून भरे मिले. विभिन्न कार्टूनों में लगभग 194 लीटर विदेशी शराब बंद थी. जबकि घर के सामने खडी बाइक पर रखे बैग में भी लगभग 10 लीटर विदेशी शराब मिली. सभी शराब की बोतलों में पश्चिम बंगाल का लेबल था. इसमें 27 लीटर 750 एमएल का इम्पेरियल ब्लू, इम्पेरियल ब्लू सुपिरिया ग्रेन व्हीस्की 750 एमएल का 36 लीटर, 18 लीटर 750 एमएल का इम्पेरियल ब्लू सुपिरियर ग्रेन व्हीस्की, 9 लटर 375 एमएल का इंपेरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन विहीस्की, 36 लीटर 375 एमएल का इंपेरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन व्हीस्की, 8.250 लीटर 750 एमएल का रोयल चैलेंज, 9 लीटर 750 एमएल का मैजिक मोमेंट, 18 लीटर आफिसर च्वाइस ग्रांड व्हीस्की 180 एमएल का, 8.640 लीटर 48 पीस आफिसर च्वाइस ग्रेंड व्हीस्की, 24 लीटर 500 एमएल का हायवार्ड च्वाईस प्रीमियम स्ट्रोंग वीर, कुल 193.170 लीटर विभिन्न कार्टूनों में बंद मिला. जबकि भवानीपुर थाना के स्थानीय सुदामानगर का भोला कुमार वहां शराब खरीदने आया था . उसकी बाइक पर झोलासे 2.250 लीटर 750 एमएल का इंपेरियल ब्लू सुपिरियर ग्रेन व्हीस्की, 9 लीटर 500 एमएल का हायवार्ड च्वाईस प्रीमियम स्ट्रोंग बीर विदेशी शराब बरामद हुई. उसकी बाइक बीआर 11बीएफ 3011 और दो मोबाइल भी जप्त किया गया . पकडे गए व्यक्ति में तस्कर राकेश कुमार का चचेरा भाई सुजीत कुमार यादव एवं भवानीपुर थाना के स्थानीय सुदामानगर का भोला कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया .इस अभियान में एसआई राजकुमार राम, एसआई जयप्रकाश यादव, एसआई ददन कुमार, एसआई प्रियतम कुमार, सिपाही सोनल कुमारी, चैकीदार विजय कुमार पासवान, गृह रक्षक दिलीप कुमार मंडल, उमेश मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. फोटो. 20 पूर्णिया 20- शराब के साथ आरोपित एवं पुलिस पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें