17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो से 208 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

तस्कर गिरफ्तार

प्रतिनिधि,कसबा. कसबा पुलिस ने बीती रात्रि शराब तस्करी के एक आरोपी को 208 लीटर विदेशी शराब के अलग अलग ब्रांड के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने शराब तस्कर की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है. इस संबंध में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी बताया कि स्कॉर्पियो चार चक्का वाहन पर सवार होकर दो शराब तस्कर के बंगाल से विदेशी शराब लेकर एनएच 57 से कसबा की ओर आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही कसबा थाना क्षेत्र के काली ढाबा के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को घुमाने का प्रयास करने लगा जिससे उसकी स्कॉर्पियो सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई और गाड़ी वहीं बंद हो गई. पुलिस को आते देख स्कॉर्पियो चालक भाग निकले. वहीं स्कॉर्पियो पर सवार अन्य एक शराब तस्कर डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसोनी गांव निवासी मुकेश कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बताया जब स्कॉर्पियो वाहन की जांच की गई तो गाड़ी से कुल 208 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. साथ ही शराब तस्करी में उपयोग कर रहे चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. फोटो. 10 पूर्णिया 6- गिरफ्तार तस्कर 7- जब्त शराब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें