* मामला पूर्व विधायक द्वारा जिला परिषद सदस्य को हथियार का भय दिखाने व जातिसूचक संबोधन देने का
* एसपी ने पीड़ित की शिकायत पर दिया था जांच कर मामला दर्ज करने का आदेश
सरसी : पूर्व विधायक चुन्नी लाल राजवंशी व जिला परिषद सदस्य शशिकला देवी के पुत्र संजय राजवंशी के बयान पर सरसी थाना में पूर्व विधायक शंकर सिंह समेत तीन पर नामजद व 10-12 अज्ञातों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गौरतलब है कि संजय राजवंशी ने एसपी के जनता दरबार में दिये आवेदन में पूर्व विधायक शंकर सिंह जिला परिषद सदस्य राकेश सिंह एवं जय प्रकाश पासवान पर हथियार का भय दिखा कर देख लेने की धमकी देने एवं जाति सूचक संबोधन देने का आरोप लगाया था.
राजवंशी ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि 10-12 अज्ञातों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक एवं दो जिला परिषद सदस्यों ने उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव में समर्थन देने का उनकी मां शशिकला देवी पर दबाव बनाया था. जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव में समर्थन देने से मना किया तो पूर्व विधायक सहित उनके समर्थकों ने राजवंशी को धमकी दे डाली.
इस बाबत एसपी ने पीड़ित की शिकायत पर सरसी थानाध्यक्ष को जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. सरसी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि राजवंशी के लिखित बयान पर थानाकांड संख्या 74/13 दर्ज कर लिया गया है. तथा पूर्व विधायक शंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य राकेश सिंह, जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. तथा 10-12 अज्ञातों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है.