किसानों को सरकारी अनुदान पर मिलेगा सौर पंप
पूर्णिया : ‘बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना’ के तहत पूर्णिया पूर्व एवं बायसी प्रखंड के किसानों को सिंचाई कार्य के लिए सरकारी अनुदान पर 56-56 सौर पंप प्रतिष्ठापित कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. आवेदन पत्र प्रखंड कार्यालय बायसी एवं पूर्णिया पूर्व में उपलब्ध है. आवेदन पत्र के साथ भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, शपथ पत्र […]
पूर्णिया : ‘बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना’ के तहत पूर्णिया पूर्व एवं बायसी प्रखंड के किसानों को सिंचाई कार्य के लिए सरकारी अनुदान पर 56-56 सौर पंप प्रतिष्ठापित कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. आवेदन पत्र प्रखंड कार्यालय बायसी एवं पूर्णिया पूर्व में उपलब्ध है.
आवेदन पत्र के साथ भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, शपथ पत्र तथा सहमति पत्र भी देना अनिवार्य है. वैसे कृषक जिनके पास पूर्व से 4’’ व्यास का बोरिंग है वह इसका लाभ उठा सकते हैं. आवेदन पत्र नि:शुल्क होगा. विहित प्रपत्र में ही आवेदन प्राप्त किये जायेंगे.
आवेदन पत्र हस्तलिखित या टंकित या कंप्यूटर टाईप या फोटो कॉपी हो सकता है. आवेदन पत्र की संयुक्त रूप से जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा ब्रेडा के तकनीशियन द्वारा की जायेगी. इसकी कुल लागत तीन लाख 31 हजार चार सौ रुपये है जिसमें लाभार्थी का अंशदान 47 हजार नौ सौ रुपये है तथा शेष राशि दो लाख 83 हजार पांच सौ रुपये सरकार द्वारा अनुदान दिया जायेगा. इसकी जानकारी आयुक्त कार्यालय जनसंपर्क शाखा पदाधिकारी बी एन सिंह ने दी है.