खुद बीमार है सदर अस्पताल

पूर्णिया : मरीजों का इलाज करनेवाला सदर अस्पताल इन दिनों खुद कई रोगों से ग्रस्त है. यहां डायलिसिस, आईसीयू, बर्न वार्ड समेत कई अन्य मशीनें महीनों से खराब पड़ी हैं. इन मशीनों की मरम्मत होने की संभावना फिलहाल दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. इस कारण यहां आने वाले हजारों मरीजों का इलाज नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 10:37 AM
पूर्णिया : मरीजों का इलाज करनेवाला सदर अस्पताल इन दिनों खुद कई रोगों से ग्रस्त है. यहां डायलिसिस, आईसीयू, बर्न वार्ड समेत कई अन्य मशीनें महीनों से खराब पड़ी हैं. इन मशीनों की मरम्मत होने की संभावना फिलहाल दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. इस कारण यहां आने वाले हजारों मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. अस्पताल प्रशासन राशि के अभाव का रोना रो रहा है. अब तो यह प्रतीत होने लगा है कि सदर अस्पताल का यह रोग अब लाइलाज होता जा रहा है.
बंद है डायलिसिस
सदर अस्पताल में डायलिसिस की चार मशीनें लगी हैं. बारी-बारी से सभी मशीनें खराब होती गयीं. कई माह बीत चुके हैं. डायलिसिस मशीन को ठीक नहीं कराया गया है. प्रमंडल के दूर-दराज इलाके से डायलिसिस कराने आने वाले मरीजों को बैरंग वापस जाना पड़ता है. इससे सदर अस्पताल की साख पर बट्टा लग रहा है. आलम यह है कि इस वार्ड में ताला लटक रहा है.
आइसीयू भी बदहाल
वर्ष 2010 में आइसीयू वार्ड का उद्घाटन किया गया था, लेकिन विडंबना यह है कि उद्घाटन के बाद से ही यह वार्ड बंद पड़ा है. कभी कभार वीआइपी मरीजों के ठहरने के लिए इस वार्ड का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि यहां आइसीयू के लिए डॉक्टर या अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. आइसीयू के लिए तीन डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया गया था. इसके बावजूद आइसीयू कभी नहीं खुला. अब तो आइसीयू के उपकरण भी खराब होने के कगार पर है.
पिडियाट्रिक आइसीयू
भी खराब
नवजात शिशु का आइसीयू भी खराब पड़ा है. इस वार्ड के आधे से अधिक उपकरण खराब पड़े हैं. तीन वार्मर, दो फोटोथैरेपी मशीन काफी दिनों से खराब पड़ी है. वोल्टेज समस्या के कारण इसके स्टेबलाइजर भी जवाब दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version