पूर्णिया : पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटिया चौक पर देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर रायपुर के डोमन राम, गयानंद ऋषि उर्फ कारो ऋषि और रजवाड़ा के भानु राम सवार होकर रानीपतरा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान एक बांस से लदे ट्रक ने तीनों मोटरसाइकिल सवारों को ठोकर मार दी. इस घटना में भानु राम और डोमन राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गयानंद ऋषि को सिर में गंभीर चोट आयी है उसके एक कान से रक्त का स्नव हो रहा था.
चिकित्सकों ने गयानंद ऋषि की हालत गंभीर बतायी है. दोनों मृतकों व एक घायल को मुफस्सिल थाना पुलिस सदर अस्पताल ले आयी. रानीपतरा प्रतिनिधि के अनुसार इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मटिया स्कूल के पास पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम तोड़ा नहीं गया था. वाहनों का परिचालन ठप था. मौके पर पहुंची पुलिस जाम को हटाने की कोशिश में थी. आक्रोशित लोग लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे उच्च अधिकारी के आने और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.
* मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटिया चौक की घटना
* आक्रोशित ग्रामीणों ने मटिया स्कूल के पास पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग को किया जाम
* लाठी-डंडे लेकर कर रहे थे प्रदर्शन