जीविका के रोजगार मेला में 225 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित
रोजगार मेला
पूर्णिया/ बनमनखी. जीविका द्वारा बनमनखी के धरहरा स्थित भक्त प्रहलाद मंदिर परिसर में दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन बनमनखी अनुमंडल के लोक जन शिकायत निवारण पदाधिकारी, जीविका राज्य कार्यालय से आये राज्य परियोजना प्रबंधक, रोजगार संजय कबीर, रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश, बनमनखी के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिवाकर कुमार दास, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक अरुण उपाध्याय तथा जीविका के संकुल संघ की दीदियों ने संयुक्त रूप से किया. मंचासीन अतिथियों का स्वागत जीविका दीदियों के स्वागत गान से हुआ. मेला में कुल मिलाकर 15 कंपनियों ने भाग लिया. इनमें नवभारत फर्टिलाइजर, एस आई एस सिक्योरिटीज, भारद्वाज सिक्योरिटीज, उर्वर धारा एग्रो, होप केयर, गार्जियन सिक्योरिटी, शिवशक्ति बायो टेक, एल एन जे स्किल्स, क्वास कॉर्प, ए यू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आमदनी प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों के नाम महत्वपूर्ण हैं. निर्मला जॉब एम्प्लॉयमेंट एजेंसी की तरफ से अंतिम रूप से चयनित 20 लोगों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया. जीविका बनमनखी के तहत गठित जीविका सामुदायिक संस्थानों से जुड़कर बेहतर कार्य करने वाले संसाधन सेवियों को मंच के माध्यम से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.मेला में कुल मिलाकर 988 लोगों ने अपना निबंधन कराया. इसमें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण लेने के लिए 371, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत चलने वाले प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने के लिए 133 लोगों ने अपना निबंधन कराया. विभिन्न कम्पनियों के द्वारा 225 लोगों को अगले चरण के साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया. मंच का संचालन जीविका के स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक अरुण कुमार उपाध्याय ने किया.धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बनमनखी के जीविकोपार्जन विशेषज्ञ गौतम कुमार ने मंचसीन अतिथियों को आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में जीविका बनमनखी के विभिन्न संकुल संघों जैसे अधिकार, मिलन खुशी, ममता से जुड़ी कंचन देवी, सुनीता देवी, रंजना देवी, रंजीता देवी, चंद्रकला देवी, रूबी देवी, लक्ष्मी देवी, नूतन देवी, शीला देवी समेत जीविका की 100 से अधिक दीदियां मौजूद थीं. कार्यक्रम में जीविका बनमनखी से जीविकोपार्जन विशेषज्ञ गौतम कुमार, अमरकांत, रूपेश, बिक्रम, अभिषेक, अजय, गुंजन, डॉली, रूबी, ज्योति, उषा, नेहा, अविनाश तथा भर्ती समेत कई कर्मी मौजूद थे. फोटो- 29 पूर्णिया 9- कार्यक्रम में मौजूद जीविका के पदाधिकारी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है