225 छात्रों को मिला एफएलएन किट

बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 6:18 PM
an image

भवानीपुर. बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर राजधाम में गुरुवार को 225 छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ललित कुमार साह ने की. प्रधानाध्यापक श्री साह ने बताया कि एफएलएन किट एवं पाठ्य सामग्री का वितरण वर्ग नवम से 12वीं तक के सभी ई- शिक्षा कोष पर नामांकित छात्र- छात्राओं के बीच किया गया. सेवानिवृत शिक्षक लक्ष्मीचंद मंडल ने कहा कि सरकार छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह की पहल करती रहती है. उन्होंने छात्रों से कहा कि पठन-पाठन पर ध्यान देने की जरुरत है. नगर पंचायत भवानीपुर के मुख्य पार्षद सावन कुमार ने कहा कि शिक्षा जीवन में बहुत जरूरी है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है .शिक्षित होने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. कड़ी मेहनत के बाद ही अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं. मौके पर शिक्षक विष्णु देव ठाकुर ,साजिद अंसारी , संतोष कुमार सुमन, सुमन कुमार सुमन, मोहम्मद अबू सुफियान सहित विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद थे. फोटो:–19 पूर्णिया 18- छात्रों को किट देते हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version