पूर्णिया. बीते आठ जून की देर रात सदर थाना क्षेत्र के बरसोनी के राजभर स्थित आर्या कंपनी के गोदाम से हुए 227 बोरा मक्का लूट कांड का पुलिस ने उद्वेदन कर घटना में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.घटना को अंजाम देने में छह शामिल थे, जिसने गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर मक्का लूट लिया था. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद रज्जाक, रंजीत कुमार एवं एजाज शामिल है. मक्का लूट कांड का खुलासा करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि छह अपराधी ने गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर 227 बोरा मक्का लूट लिया था. कांड के उद्वेदन के लिए उनके नेतृत्व में सदर थाना की पुलिस एवं टेक्निकल टीम के सदस्यों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में वरसोनी टोल प्लाजा का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया. फुटेज में देखा गया कि लूट की घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग के डीसीएम ट्रक पर मक्का लोड कर डगरूआ की ओर जाते देखा गया. तकनीकी अनुसंधान में लूट कांड में शामिल अपराधी मोहम्मद मुबारक को रौटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर गुलाबबाग के शनि मंदिर के रहने वाले रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त ट्रक रंजीत कुमार का है. इसके बाद रंजीत कुमार की निशानदेही पर एजाज को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि लूटे गये मक्का को बेच दिया गया है. बेचे गये मक्के में एजाज को 20 हजार रुपये हिस्सा मिला था. वह 19 हजार रुपये जुए में हार गया था. उससे एक हजार रुपये बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान हो गई है. बेचे गये मक्का का रुपये इन्हीं अपराधियों के पास है. पुलिस यह पता लगा रही है की अपराधियों ने किस व्यापारी को लूटा गया मक्का बेचा. उन्होंने बताया कि अन्य फरार अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद रज्जाक शातिर अपराधी है. वह नइक का बेटा है. नइक को चार बेटा है, सभी अपराधी हैं और कई बार जेल जा चुका है. फोटो. 14 पूर्णिया 32- मक्का लूट कांड के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है