महिला वार्ड में लगी आग, अफरातफरी

धमदाहा : धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के महिला वार्ड में गैस सिलेंडर से अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. अगलगी की यह घटना बुधवार को दिन के लगभग बारह बजे महिला वार्ड नंबर एक में हुई. बताया जाता है कि बिसनपुर पंचायत के फुलबड़िया गांव के राजेश मंडल की पत्नी सुनीता देवी के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 1:43 PM
धमदाहा : धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के महिला वार्ड में गैस सिलेंडर से अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. अगलगी की यह घटना बुधवार को दिन के लगभग बारह बजे महिला वार्ड नंबर एक में हुई. बताया जाता है कि बिसनपुर पंचायत के फुलबड़िया गांव के राजेश मंडल की पत्नी सुनीता देवी के लिए वार्ड में ही पानी गरम करने के दौरान छोटे गैस सिलेंडर में आग लग गयी.
आग धीरे-धीरे वार्ड के बेड में भी फैल गयी. आग लगने से अस्पताल में भरती रोगी व पदस्थापित कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने के कारण वार्ड नंबर एक में रखे बेड जल गये.
ऐसे लगी आग : मरीज के लिए पानी गरम करने के दौरान गैस सिलेंडर से धीरे-धीरे आग वार्ड में लगे बेड में फैल गयी. इसके बाद एक-एक कर अन्य सभी बेड भी आग की चपेट में आ गये.
खाली हो गया अस्पताल : आग लगने के साथ ही अस्पताल में भरती सभी मंजिलों के अन्य वार्डो में भरती मरीज बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. इस दौरान समूचा अस्पताल खाली हो गया था.

Next Article

Exit mobile version