अब तक आठ पैक्सों को मिला है पैसा
पूर्णिया : सरकारी घोषणा एवं पूर्णिया डीएम के निर्देश के बावजूद सरकारी स्तर पर अब तक धान की खरीद शून्य है. हालांकि बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने 153 पैक्सों तथा 14 क्रय केंद्रों में 50 पर खरीदारी प्रारंभ होने की बात कही है. जिला प्रबंधक खालिद ने पैक्सों में राशि आवंटन के […]
पूर्णिया : सरकारी घोषणा एवं पूर्णिया डीएम के निर्देश के बावजूद सरकारी स्तर पर अब तक धान की खरीद शून्य है. हालांकि बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने 153 पैक्सों तथा 14 क्रय केंद्रों में 50 पर खरीदारी प्रारंभ होने की बात कही है. जिला प्रबंधक खालिद ने पैक्सों में राशि आवंटन के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि अब आठ पैक्सों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है बल्कि यह कार्य प्रगति पर है. धान अधिप्राप्ति की शिथिलता पर उन्होंने धान में नमी 20 से 24 प्रतिशत होने के कारण खरीदारी में विलंब होने की बात कही.
दूसरी ओर जानकार सूत्रों की मानें तो पैक्सों की राशि मुहैया नहीं होने एवं वीएसएफसी के क्रय केंद्रों के लिए कार्यपालकों की नियुक्ति का मामला धान अधिप्राप्ति में अवरोध बना हुआ है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिला के 14 क्रय केंद्रों के लिए कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति तो कर ली गयी लेकिन धान अधिप्राप्ति को लेकर विभाग का टालू रवैया जिला के किसानों को हलकान कर रहा है.
गौरतलब है कि वर्ष 2014-15 में विभाग को सरकारी निर्देशों के अनुसार करीब 65 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदारी करनी है लेकिन जिस शिथिलता के साथ धान खरीद की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है उससे लक्ष्य प्राप्ति पर संशय की स्थिति बनी हुई है. धान क्रय को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है.