शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिया पैसा फांसी लगा कर दे दी जान
पूर्णिया. शराब के लिए पत्नी ने पैसे नहीं दिये, जिससे खिन्न होकर पति ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. घटना मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे घटी. मृतक का नाम विजय यादव है. वह पेंटर का काम करता था. मौके पर मधुबनी टीओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार […]
पूर्णिया. शराब के लिए पत्नी ने पैसे नहीं दिये, जिससे खिन्न होकर पति ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. घटना मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे घटी. मृतक का नाम विजय यादव है. वह पेंटर का काम करता था.
मौके पर मधुबनी टीओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सदल बल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. अपने पति की मौत पर विलाप करती लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके पति शराब के लिए पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं दिये जाने पर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और साड़ी का फंदा बना कर छत से लटक कर अपनी जान दे दी. मृतक के पिता विश्वनाथ यादव ने बताया कि उसके बेटे को शराब की लत थी और घर में इस बात को लेकर बराबर झंझट होता रहता था.
उन्होंने बताया कि विजय की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी. उसे दो लड़का सोनू (सात वर्ष) व सन्नी(पांच वर्ष) है. उसका छोटा भाई अजय यादव मोटरसाइकिल मैकेनिक है. विश्वनाथ यादव दूध बेचने का काम करते हैं. मृतक की मां निशिला देवी अपने जवान बेटे की मौत पर आंसू बहा कर भाग्य को कोस रही थी.