निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 235 लोगों ने लिया परामर्श
मुफ्त दवा वितरण के अलावा की गयी आवश्यकतानुसार पैथोलॉजीकल जांच
पूर्णिया. बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट, सहयोग नर्सिंग होम सह आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान मे कवैया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बैरबन्ना में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आये लगभग 235 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. इस दरम्यान निःशुल्क परामर्श के अलावा मुफ्त में दवा एवं आवश्यकतानुसार पैथोलॉजीकल जांच भी की गयी. इस शिविर में डॉ. अनुराधा सिन्हा, डॉ. संजीव कुमार एवम् डॉ. सनोज कुमार यादव ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं उपचार किया. डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. इसी ध्येय को लेकर उनके द्वारा प्रत्येक सप्ताह इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा का प्रयास रहता है. शिविर में वृद्ध जनों, महिला तथा युवाओं ने उत्साह से भाग लिया. सर्वाइकल से जुड़ी बीमारी के अलावा डॉ. अनुराधा सिन्हा ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं में होने वाली समस्या ज्यादा पायी गयी जिसके बारे में सभी को निःशुल्क उचित सलाह और चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी. इसके अलावा सभी तरह के मरीज पहुचे जिन्हे आवश्यकता अनुसार परामर्श व दवा मुफ्त में दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है