थम नहीं रहा है कब्र से शव की चोरी का सिलसिला

कसबा : इन दिनों कसबा में श्मशान से लगातार शव की चोरी का सिलसिला जारी है. पहले तो नौलखा श्मशान से पांच शव की चोरी कर ली गयी थी, फिर प्रखंड के मदारघाट स्थित दरगाहा पुल के समीप कब्रिस्तान से पांच शव के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. कब्र खोद कर शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:27 AM
कसबा : इन दिनों कसबा में श्मशान से लगातार शव की चोरी का सिलसिला जारी है. पहले तो नौलखा श्मशान से पांच शव की चोरी कर ली गयी थी, फिर प्रखंड के मदारघाट स्थित दरगाहा पुल के समीप कब्रिस्तान से पांच शव के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. कब्र खोद कर शव निकालने का एक माह के अंदर यह दूसरी घटना है.
पुलिस भी शव गायब होने के अनुसंधान में जुटी हुई है लेकिन पुलिस को अभी तक शव गायब होने के ठीक-ठीक कारणों का पता तक नहीं लग पाया है. दावे करते हुए पुलिस निरीक्षक विजय कुमार ने कहा था कि एक माह के अंदर जांच कर ली जायेगी लेकिन अभी तक मामले का परदाफाश भी नहीं हुआ था कि शव चोरी की दूसरी घटना भी घट गयी.
बताया गया कि मदारघाट के दरगाहा पुल के समीप स्थित कब्रिस्तान के सटे खेत में पटवन करने गये किसान मोसिम की नजर कब्र पर पड़ी. कब्रिस्तान में दफनाये गये शवों में गड्ढे खुदे व उससे शवों को गायब देख वह हैरत हो गया. जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने शव चोरी की सूचना कसबा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए अनुसंधान जारी कर दिया. गौरतलब है कि इससे पूर्व 24 नवंबर को कसबा कॉलेज स्थित नौलखा श्मशान घाट में दफनाये गये पांच शवों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया था. कसबा थाना में कुल्लाखास पंचायत के मुखिया देव नारायण चौरसिया द्वारा शव चोरी का मामला दर्ज कराया गया था.
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कई माह पूर्व भी कब्रिस्तान में बड़े-बड़े गड्ढे देखे गये थे लेकिन तब तक यह समझ नहीं पाया था कि शव की चोरी भी होती है. खोदे गये गड्ढे से यह प्रतीत होता है कि शव को दो दिन पहले ही कब्र से निकाले गये हैं. बताया जाता है कि अररिया जिले के आगा टोल से दफनाये गये शवों के गायब होने के मामले सामने आया था. इधर कसबा थाना पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version