आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं

पूर्णिया : एमवीआई प्रकरण में पुलिस तफ्तीश तेज हो गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी भी शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर जलालगढ़ पुलिस को एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने कड़े निर्देश दिये हैं. इस संबंध में पूर्णिया एसपी श्री सत्यार्थी ने बताया कि इस घटना में गहन छानबीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:28 AM
पूर्णिया : एमवीआई प्रकरण में पुलिस तफ्तीश तेज हो गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी भी शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर जलालगढ़ पुलिस को एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने कड़े निर्देश दिये हैं.
इस संबंध में पूर्णिया एसपी श्री सत्यार्थी ने बताया कि इस घटना में गहन छानबीन काफी कड़ाई से चल रही है. दो अलग-अलग मामले जलालगढ़ थाने में दर्ज करायी गयी है. एक मामले में जलालगढ़ के बीडीओ के बयान पर ट्रक के चालक और खलासी पर हत्या की रिपोर्ट और ट्रक के मालिक रौनक केडिया पर हत्या की साजिश रचने की रिपोर्ट दर्ज की गयी है.
इसके अलावा आपूर्ति पदाधिकारी ने सरकारी चावल की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए अपने स्तर से मामला दर्ज कराया है. दोनों की मामलों की जांच करवायी जा रही है. इस मामले के आरोपी खलासी एवं ड्राइवर के साथ-साथ रौनक केडिया की भी गिरफ्तारी करवायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विभागीय पदाधिकारी अपने स्तर से जांच कर रहे हैं. पुलिस अररिया से लेकर पूर्णिया तक सभी विंदुओं पर विंदुवार जांच में लगी हुई है. इसमें और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है. नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट का आग्रह किया गया है. इसके साथ ही गिरफ्तारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version