कपड़ा दुकान से 50 हजार की लूट
पूर्णिया : गुरुवार की देर संध्या शहर के विकास बाजार स्थित एक कपड़ा की दुकान में 50 हजार नगद लूट का आरोप लगाया गया है. कपड़ा दुकानदार शारदानगर के अमित कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन से पहुंचे 25 से 30 युवक अचानक उसके दुकान में घुस कर मारपीट करने लगे और दुकान के काउंटर […]
पूर्णिया : गुरुवार की देर संध्या शहर के विकास बाजार स्थित एक कपड़ा की दुकान में 50 हजार नगद लूट का आरोप लगाया गया है. कपड़ा दुकानदार शारदानगर के अमित कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन से पहुंचे 25 से 30 युवक अचानक उसके दुकान में घुस कर मारपीट करने लगे और दुकान के काउंटर से लगभग 50 हजार रुपये लूट कर भागने लगे.
इसी दौरान उनके हल्ला मचाने पर स्थानीय लोग उधर दौड़ पड़े. इसी क्रम में लूटपाट मचाने वाले भागने के क्रम में एक मोटरसाइकिल नहीं ले जाये पाये. बरामद मोटरसाइकिल का नंबर बीआर 01 सी ए /7621 है जिस पर पुलिस का लोगो है. मौके पर केहाट थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस उक्त बरामद मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले गयी. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कपड़ा दुकानदार अमित कुमार के बगल में उसके भाई सुजीत कुमार का मोबाइल की दुकान है. बताया गया है कि उक्त भागे युवकों का मोबाइल दुकानदार से पूर्व से रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. इसी क्रम में दोनों दुकानदार भाइयों के साथ मारपीट की घटना घटी.