शिक्षकों के 139 पद अब भी रिक्त

पूर्णिया : नगर निगम पूर्णिया, नगर पंचायत बनमनखी और नगर पंचायत कसबा में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 139 पर रिक्त हैं. इनमें माध्यमिक के 52 और उच्च माध्यमिक के 87 रिक्त पद शामिल हैं. शिक्षक नियोजन को लेकर डीइओ कार्यालय के स्थापना प्रशाखा की ओर से जारी रोस्टर में रिक्ति को कोटिवार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 9:36 AM

पूर्णिया : नगर निगम पूर्णिया, नगर पंचायत बनमनखी और नगर पंचायत कसबा में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 139 पर रिक्त हैं. इनमें माध्यमिक के 52 और उच्च माध्यमिक के 87 रिक्त पद शामिल हैं. शिक्षक नियोजन को लेकर डीइओ कार्यालय के स्थापना प्रशाखा की ओर से जारी रोस्टर में रिक्ति को कोटिवार और विषयवार दर्शाया गया है.

नगर निगम में माध्यमिक में 39, उच्च माध्यमिक में 59, नगर पंचायत बनमनखी में माध्यमिक में 11, उच्च माध्यमिक में 17 और नगर पंचायत कसबा में माध्यमिक में 2 व उच्च माध्यमिक में 11 पद रिक्त है.

नगर निगम में 98 पद रिक्त : पूर्णिया नगर निगम में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक को मिला कर 98 पद रिक्त हैं. इनमें माध्यमिक में 11 विषयों के लिए 39 पद और उच्च माध्यमिक में 17 विषयों के लिए 59 पद रिक्त हैं.

Next Article

Exit mobile version