मैनेजर की गोली मार कर हत्या
रूपौली/कुरसेला : कुरसेला के एक दालमोट फैक्टरी में कार्यरत मैनेजर की लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधी मैनेजर के पास मौजूद 61 हजार रुपये लेकर भाग गये. घटना रात लगभग साढ़े आठ बजे की है. समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. बताया जाता है […]
रूपौली/कुरसेला : कुरसेला के एक दालमोट फैक्टरी में कार्यरत मैनेजर की लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधी मैनेजर के पास मौजूद 61 हजार रुपये लेकर भाग गये. घटना रात लगभग साढ़े आठ बजे की है. समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी थी.
बताया जाता है कि कुरसेला के टेंगरिया टोला निवासी मुकेश कुमार साह उर्फ पिंकू रुपौली बकाया वसूली के लिये गया था. कुरसेला के ही एक दालमोट फैक्टरी में वह मैनेजर था. रुपये वसूली कर वह लौट रहा था कि रुपौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर नाका अंतर्गत सोनवर्षा के पास अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल रोकी और रुपये लूटने का प्रयास किया.