पूर्णिया.मधुबनी बाजार स्थित आनंद मेडिकल हॉल में पुलिस ने छापेमारी कर 25 बोतल कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद किया है. कफ सिरप की प्रत्येक बोतल 100 एमएल के हैं. इस संबंध में मेडिकल दुकान के संचालक प्रवीण कुमार एवं स्टाफ रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मधुबनी बाजार के स्टेट बैंक के पास स्थित आनंद मेडिकल हॉल में अवैध तरीके से कोडीन युक्त कफ सिरप बेचा जाता है, जो नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है.मिली सूचना के आधार पर मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में छोटे-छोटे अपराध पर नियंत्रण के लिए एसपी द्वारा विशेष पेट्रोलियम टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा अवैध शराब, गांजा, कफ सिरप एवं स्मैक के कारोबारी पर कार्रवाई की जा रही है.कफ सिरप के बरामदगी में विशेष पेट्रोलिंग टीम भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है