21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजने लगे शहर के सभी पार्क व रेस्तरां

पूर्णिया: नव वर्ष का जुनून शहर वासियों के सिर चढ़ कर बोलने लगा है. नये साल के स्वागत और पुराने के विदाई को लेकर तैयारियां जोरों पर है. शहर के पार्क पिकनिक स्पॉट की साजो सज्जा के साथ शहर के रेस्तरां, होटल तथा छोटे बड़े हॉल नये वर्ष के आगमन और बीतने वाले वर्ष 2014 […]

पूर्णिया: नव वर्ष का जुनून शहर वासियों के सिर चढ़ कर बोलने लगा है. नये साल के स्वागत और पुराने के विदाई को लेकर तैयारियां जोरों पर है. शहर के पार्क पिकनिक स्पॉट की साजो सज्जा के साथ शहर के रेस्तरां, होटल तथा छोटे बड़े हॉल नये वर्ष के आगमन और बीतने वाले वर्ष 2014 के धमाकेदार विदाई को लेकर सजने लगे हैं.

शहर का बहुचर्चित पार्क राजेंद्र बाल उद्यान को बच्चों सैलानियों के लिए सजाया जा रहा है वहीं इंदिरा गांधी पार्क को भी व्यवस्थित करने की कवायत शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ शहर के दो दर्जन होटलों के रेस्तरां में डी जे म्यूजिक सिस्टम स्लो सिंगर के मधुरमयी संगीत के धुनों पर विदेशी डीस परोसने की तैयारी अंतिम चरण में है. नये साल के स्वागत की तैयारियों का सबकी अपनी-अपनी योजना है.

होटलों के रेस्तरां में ऑर्केस्ट्रा, और कैंडिल की रोशनी में चाइनिज, इटालियन, सिंगापुरी डिस परोसने की योजना है वहीं शाकाहारी व्यंजनों में सिंगापुरी पनीर, भेज गोदावरी, ट्रीपल राइस जैसे नये डीस आइटम से होटलों के रेस्तरां में शहरवासी स्वाद के लुत्फ संग नव वर्ष के जश्न में शरीक होंगे.

राजेंद्र बाल उद्यान में सर्वाधिक भीड़

वैसे तो प्रत्येक रविवार को छुट्टी का लुत्फ उठाने वाले फैमिली पार्टी का नजारा राजेंद्र बाल उद्यान में दिखता है लेकिन नये साल के दिन बच्चों का गदर राजेंद्र बाल उद्यान का नजारा किसी महानगर के पार्क से कम नहीं दिखता. अलबत्ता झूला, सुरंग सहित बच्चों के मस्ती के लिए पार्क में लगे सामानों को व्यवस्थित करने में व्यवस्थापक जुट गये हैं.

एक दर्जन होटल व रेस्तरां में सजेगी महफिल

जानकारी के अनुसार शहर के चूनापुर रोड स्थित सेलिब्रेशन रेस्तरां में इकतीस दिसंबर को विदेशी और देशी डिस सजेगा. डांस पार्टी, ऑर्केस्ट्रा के धुनों पर नव वर्ष जश्न का भव्य आयोजन है. होटल पर्ल, साइन, आदित्या जैसे कई रेस्तरां में डीजे के साथ स्लो म्यूजिक सिस्टम के साथ मध्यम रोशनी में जश्न का आयोजन किया गया है.

पिकनिक स्पॉट ढूंढ़ रहे युवा

भीड़, होटल और रेस्तरां से दूर शहर के युवाओं की टोली नदी झील एवं जंगलों में पिकनिक स्पॉट ढूंढ़ने उसे चिह्न्ति करने में लगे हैं. युवाओं में बेफिक्र सेलिब्रेशन ओर खुले में जश्न का जुनून उन्हें काझा कोठी, चम्पानगर झील, जलालगढ़ किला एवं सौरा नदी के तरफ अपने-अपने मनोनुकूल पिकनिक स्पॉट के तरफ ले जा रहा है.

फूलों की मांग भी बढ़ी

नव वर्ष के स्वागत के लिए आयोजन हो और फूलों की सजावट न हो ऐसा नहीं हो सकता नव वर्ष के स्वागत को लेकर फूलों का बाजार भी गर्म है. बल्कि इस वर्ष फूलों के बाजार में गेंदा को पीछे छोड़ गडवरा, स्टार, चंद्रबली, बेवी, गुलाब, रजनीगंधा, गेडीलक जैसे महंगे फूलों का डिमांड अधिक है दास फ्लावर के मालिक सुरेंदर ठाकुर की माने तो बढ़ते डिमांड को देख कोलकाता में आर्डर भी है. सुरेंदर बताते हैं कि इस वर्ष नव वर्ष में लोग फूलों के साथ उपहार देंगे. वे बताते हैं कि पिछले वर्ष के बनिस्पत इस वर्ष बुके का आर्डर भी सर्वाधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें