इंटरमीडिएट परीक्षा : अंग्रेजी में 137 तो हिंदी में 252 परीक्षार्थी रहे गायब

जिले के सभी 47 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में इंटर की परीक्षा जारी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:53 PM
an image

पूर्णिया. जिले के सभी 47 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में इंटर की परीक्षा जारी है. परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा हुई. इंटरमीडिएट की इस परीक्षा में जिले के करीब 25 हजार परीक्षार्थी शामिल है. गुरुवार को चौथे दिन प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 9941 परीक्षार्थी में से 9804 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पाली हिंदी विषय की परीक्षा में 13845 में से 13593 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि 252 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन के सबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा ली जा रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका व जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की व्यवस्था की गयी है. मोबाइल व अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान को परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर पूरी तरह रोक है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये परीक्षा की निगरानी हो रही थी. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए वीडियोग्राफी भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version