छापेमारी को गये एएसपी पर जानलेवा हमला
पूर्णिया/जानकीनगर : हत्या के एक मामले में गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में धमदाहा के एसडीपीओ सह एएसपी दिलनवाज अहमद व उनके सहयोगी को चोटें आयी हैं. पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शुक्रवार की शाम सात बजे की है. पथराव व ग्रामीणों के […]
पूर्णिया/जानकीनगर : हत्या के एक मामले में गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में धमदाहा के एसडीपीओ सह एएसपी दिलनवाज अहमद व उनके सहयोगी को चोटें आयी हैं. पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शुक्रवार की शाम सात बजे की है. पथराव व ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस ने इधर-उधर भाग कर जान बचायी.
देर रात तक तीन सशस्त्र पुलिसकर्मियों का पता नहीं चल पाया था. उधर, ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है. सरसी थाना पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ी रोड पर ही पड़ी है. सूचना के अनुसार धमदाहा एसडीपीओ के अंगरक्षक इंद्रदेव की पिस्टल भी छीन ली गयी है.