29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार रतन सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि मनी

श्रद्धांजलि सभा में शहीद की पत्नी, पुत्र समेत गैस एजेंसी के सभी कर्मी हुए शामिल

श्रद्धांजलि सभा में शहीद की पत्नी, पुत्र समेत गैस एजेंसी के सभी कर्मी हुए शामिल पूर्णिया. स्थानीय पुलिस लाइन रोड स्थित रतन एचपी गैस एजेंसी में मंगलवार को कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के हवलदार रतन कुमार सिंह की 25वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर शहीद की पत्नी मीना देवी, पुत्र मंजेश कुमार सिंह सहित गैस एजेंसी के सभी कर्मियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. हवलदार रतन सिंह पाकिस्तानी घुसपैठियों से युद्ध लड़ते हुए 2 जुलाई 1999 के अहले सुबह शहीद हो गये थे. वे अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अंतिम क्षण तक युद्ध लड़ते रहे. हवलदार रतन कुमार सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1959 को भागलपुर जिले के नवगछिया अंतर्गत तिरासी गांव में हुआ था. वे सेना में 28 फरवरी 1979 को भर्ती हुए और बिहार रेजिमेंट केन्द्र से बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रथम बिहार में पदस्थापित किये गये. उन्होंने प्रथम बिहार में सेवा करते हुए सोमालिया में भाग लिया और सराहनीय सेवा की. वे सेवा करने के दौरान मुख्यालय 42 पैदल बिग्रेड और 46 बंगाल बटालियन एनसीसी में पदस्थापित रहे. पुण्यतिथि आयोजन में शहीद हवलदार रतन कुमार सिंह की पत्नी मीना देवी एवं पुत्र मंजेश कुमार सिंह के अलावा भारत पेट्रोलियम कार्यालय के सेल्स ऑफिसर कल्पतरु पलाई,सचिन्दर सिंह, पंकज कुमार, विकेष सिंह, संजीत सिंह, सूरज कुमार, ऋषि कुमार, कुंदन कुमार, महेश चौधरी, जय प्रकाश यादव,विशंभर मिश्र, अमरेन्द्र सिंह,अनुज कुमार, सूरज कुमार,सौरभ कुमार,राजकुमार आदि कर्मी शामिल थे. फोटो. 2 पूर्णिया 6- पुण्यतिथि पर तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें