केनगर .थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्लैमर बाइक से 100 एमएल की 26 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद की. साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि एसआई पूजा गुप्ता के नेतृत्व में केनगर चौक से पूरब वाहन चेकिंग के दौरान बीआर 11 एके 8368 काले रंग की ग्लेमर बाइक की जांच में डिक्की से एक सौ एम एल की 26 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद की गयर. थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार युवक धमदाहा थानाक्षेत्र के कालीबाग तरौनी गांव निवासी एकलाख आलम तथा केनगर थानाक्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत वार्ड 3 का भोकराहा गांव निवासी इंतखाब शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. वाहन चेकिंग में एएसआई संगीत कुमार, अनंत कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे. फोटो. 16 पूर्णिया 19- पुलिस हिरासत में दोनों कोडिन कारोबारी व बरामद कोडिन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है