पूर्णिया व कटिहार में कृषि कार्य के लिए लगेंगे 2634 नये ट्रांसफार्मर

पूर्णिया जिले में करीब 1200 और कटिहार जिले में 1400 नये ट्रांसफार्मर शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 6:23 PM
an image

पूर्णिया. विद्युत आपूर्ति पूर्णिया प्रमंडल के दो जिले कटिहार व पूर्णिया में खेतों की सिंचाई के लिए किसानों को एग्रीकल्चर विद्युत कनेक्शन देने के लिए एक बड़ी योजना पर काम चल रहा है. इस कृषि कार्य के लिए 2634 नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे. इसमें से पूर्णिया जिले में करीब 1200 और कटिहार जिले में 1400 नये ट्रांसफार्मर शामिल हैं. इसकी शुरुआत कर दी गयी है. नये ट्रांसफार्मर बिजली कंपनी की ओर से 25 केबी के लगाये जा रहे हैं. इसमें से अब तक जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में 172 और कटिहार में 97 नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जा चुके हैं. इस तरह अब तक करीब 300 ट्रांसफॉर्मर 25 केबी के लग चुके हैं. अब किसानों को घरेलू ट्रांसफॉर्मर से कृषि के लिए कनेक्शन की जगह 25 केबी के नए ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन दिए जा रहे हैं. इस तरह एग्रीकल्चर लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. अब किसानों को जल्द ही कृषि कार्य के लिए निर्बाध बिजली मिलने लगेगी जिससे किसानों की सिंचाई की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जायेगा. विद्युत विभाग ने जिले में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. वैसे कृषि विद्युत उपभोक्ता जो पूर्व में कनेक्शन लेने से वंचित रह गए थे,उन्हें भी कनेक्शन दिया जायेगा. इससे हजारों किसान लाभान्वित होगें. जिले में किसानों को खेत तक सिंचाई के लिए पोल तार ट्रांसफार्मर कनेक्शन देने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. सरकार ने किसानों को खेती के लिए बिजली सप्लाई बेहतर करने व किसानों की निर्भरता डीजल पर कम करने के लिए यह कदम उठाया है. अब किसान जहां चाहें, वहीं कृषि कार्य के लिए बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं. उन्हें सिंचाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. बिजली कनेक्शन के लिए किसान चाहे तो ऑफलाइन व ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

टिपण्णी

कृषि कार्य के लिए प्रमंडल में करीब 26 सौ से अधिक 25 केबी के नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. इससे अब अलग से एग्रीकल्चर लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. अब किसानों को जल्द ही कृषि कार्य के लिए निर्बाध बिजली मिलने लगेगी जिससे किसानों की सिंचाई की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जायेगा. चंद्रशेखर कुमार, अधीक्षण अभियंता,विद्युत आपूर्ति पूर्णिया अवर प्रमंडलफोटो: 5 पूर्णिया 17- चंद्रशेखर कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version