स्कूलों में मीनू के अनुसार करें एमडीएम का संचालन : बीडीओ

जलालगढ़: मीनू के अनुसार विद्यालय में मध्याह्न् भोजन का संचालन किया जाये. एमडीएम बनाने के समय रसोइया एप्रोन पहनें और पंक्तिबद्ध होकर एमडीएम बच्चों को कराया जाये. इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए विद्यालय प्रधान ध्यान दें. यह जवाबदेही विद्यालय प्रधान की है. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:54 AM
जलालगढ़: मीनू के अनुसार विद्यालय में मध्याह्न् भोजन का संचालन किया जाये. एमडीएम बनाने के समय रसोइया एप्रोन पहनें और पंक्तिबद्ध होकर एमडीएम बच्चों को कराया जाये. इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए विद्यालय प्रधान ध्यान दें. यह जवाबदेही विद्यालय प्रधान की है.

उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने जलालगढ़ के बीआरसी में आहूत प्रखंड मध्याह्न् भोजन संचालन सह अनुश्रवण समिति की बैठक में कही. बैठक में बीडीओ ने उपस्थित विद्यालय प्रधान से कहा कि एमडीएम का संचालन सही ढंग से करे.

विद्यालय में नियमित समय पर बच्चों को एमडीएम कराया जाये. किसी भी परिस्थिति में कोई भी गड़बड़ी होने पर विद्यालय प्रधान पर कड़ी कार्रवाई की जायेगा. बीडीओ श्री पंडित ने कहा कि एमडीएम बच्चों को कराने के पहले प्रधान या शिक्षक साथ ही भीएसएस सदस्य स्वयं चख कर चखनी पंजी पर अंकित करने के बाद ही बच्चे को पंक्तिबद्ध कर खिलाये. श्री पंडित ने कहा कि बच्चों में भोजन कराने से पहले हाथ साबुन से धुलाये. बैठक में एमडीएम संचालन की अद्यतन स्थिति, खाद्यान्न आवंटन-उठाव वितरण की समीक्षा की गयी. बीइओ रामपुकार महतो ने कहा कि सभी विद्यालय के चापाकल में ढक्कन लगाया जा रहा है. सभी विद्यालय में रसोइया के लिए एप्रोन दिया गया है. मौके पर प्रखंड साधन सेवी अखिलेश कुमार ने कहा कि रसोइया को मीनू की जानकारी विद्यालय प्रधान प्रतिदिन दें. वस्तुत: रसोइया को मीनू की जानकारी है, परंतु प्रधान द्वारा इसकी उपलब्धता जरूरी है.प्रखंड के सभी विद्यालय को एमडीएम के सभी सामान उपलब्ध करा दिया गया है. इसको किसी भी शर्त में बंद न करें. साथ ही कोई कमी यदि हो तो इसकी जानकारी अवश्य दें. बैठक में एमडीएम से जुड़े सभी पहलू पर समीक्षा की गयी. मौके पर बीआरपी संजय कुमार, इंद्रदेव सिंह, सीआरसीसी एवं क्षेत्र के सभी विद्यालय के प्रधान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version