12 वर्षीय बालक ने की आत्महत्या
पूर्णिया : प्रभात कॉलोनी स्थित डोनर चौक के निकट 12 वर्षीय बालक ने अपने घर के दरवाजे की चौखट से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृत बालक का नाम अमर है. वह प्रभात कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना मिलते ही केहाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार घटनास्थल […]
पूर्णिया : प्रभात कॉलोनी स्थित डोनर चौक के निकट 12 वर्षीय बालक ने अपने घर के दरवाजे की चौखट से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृत बालक का नाम अमर है. वह प्रभात कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था.
घटना की सूचना मिलते ही केहाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक अमर के बारे में गहन पूछताछ शुरू कर दी है. घटना को लेकर मृतक की मां रूकमनी देवी ने बताया कि शाम के करीब चार बजे वह घूम कर घर आया और स्नान करने चला गया. करीब एक घंटे बाद उसने अपने बेटे को दरवाजे की चौखट पर दुपट्टे के फंदे से लटका पाया. उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि करीब एक माह से उनका बेटा स्कूल नहीं जा रहा था. मृतक की मां दूसरे के घर में चूल्हा–चौका कर जीविका चलाती है.