पटना से पूर्णिया के बीच नहीं उड़ेगी एयर टैक्सी

।। मुकेश ।। पटना/पूर्णिया : पटना से पूर्णिया और जमशेदपुर के बीच उड़ान भरनेवाला स्प्रीट एयर की एयर टैक्सी बंद हो चुकी है. पटना व अन्य जगहों से पैसेंजर नहीं मिलने के कारण महज 45 दिनों के इसे बंद करना पड़ा. फिलहाल, इस एयर टैक्सी की उड़ान भरने की संभावना नहीं दिख रही है. पूर्णिया–पटना–पूर्णिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 3:55 AM

।। मुकेश ।।

पटना/पूर्णिया : पटना से पूर्णिया और जमशेदपुर के बीच उड़ान भरनेवाला स्प्रीट एयर की एयर टैक्सी बंद हो चुकी है. पटना अन्य जगहों से पैसेंजर नहीं मिलने के कारण महज 45 दिनों के इसे बंद करना पड़ा. फिलहाल, इस एयर टैक्सी की उड़ान भरने की संभावना नहीं दिख रही है. पूर्णियापटनापूर्णिया के बीच 6 नवंबर, 2011 को एयर टैक्सी की सेवा शुरू की गयी थी.

शुरुआती दिनों में यात्रियों का कुछ रिस्पांस भी मिला. इससे उत्साहित होकर पटना जमशेदपुर के बीच 2 अप्रैल, 2013 को एयर टैक्सी सेवा शुरू की गयी, लेकिन एक महीने बाद ही एयर टैक्सी को उड़ान भरने के लिए यात्रियों का इंतजार करना पड़ा. आखिरकार मई महीने के बाद पटनापूर्णिया और पटनाजमशेदपुर के बीच इसका परिचालन बंद है.

* सप्ताह में दो दिन भर रहा था उड़ान
डीटीडीएस
ट्रेवल एंड टूर प्लानर लिमिटेड, स्पिरिट एयर के सहयोग से पूर्णियापटनापूर्णिया के बीच एयर टैक्सी की शुरुआत की थी. यह सप्ताह में दो दिन मंगलवार शनिवार को चलाया गया. एयर टैक्सी में कुल नौ सीट की सुविधा थी. इसे चलाने के लिए डीटीडीएस ने स्पिरिट एयर से फ्लाइट हायर किया था. एयर टैक्सी का नाम सिसना ग्रैंड कैरेबन है. यह सिंगल इंजन का है.

* प्रोमोशनल स्कीम भी शुरू की गयी

यात्रियों को आकर्षित करने के लिए प्रोमोशनल स्कीम भी शुरू की गयी थी. इसके तहत जमशेदपुरपटनापूर्णिया के बीच एयर टैक्सी की सेवा शुरू की गयी थी. विमान के उड़ान से एक घंटा पहले सीट बुकिंग कराने पर मात्र 1999 रुपये में ही देना था. यह विशेष ऑफर एक माह तक चला.

* आसमान में हुई थी सगाई

जमीन से करीब नौ हजार फुट की ऊंचाई पर आसमान में उड़ान भरते एयर टैक्सी में 17 फरवरी को पटना के दो जोड़ियों की पहली बार सगाई हुई थी. इस अनोखी शादी का आयोजन रेडियो मिरची की ओर से किया गया था. सगाई के लिए स्प्रीट एयर के चार्टर फ्लाइट को हायर किया गया था. अभिषेक कुमार के साथ प्रिया कुमारी और संजीव के साथ कल्याणी की सगाई हुई थी.

* एयर टैक्सी के पहले यात्री

पटना से पूर्णिया के बीच शुरू एयर टैक्सी के पहले ग्राहक एसबीआइ के सीजीएम जीवन दास नारायण, बैंक अधिकारी संजय प्रकाश, पूर्णिया महिला थाना में पुलिस पदाधिकारी माधुरी कुमारी गृहणी शांति साह थीं. सभी ने एयर टैक्सी सेवा की सराहना की थी.

* एयर टैक्सी की सेवा एक नजर में

11 नवंबर, 2012 को पटनापूर्णिया के बीच एयर टैक्सी की सेवा शुरू हुई.

22 दिसंबर, 2012 से 31 जनवरी, 2013 तक एयर टैक्सी का परिचालन बंद रहा (खराब मौसम के कारण).

17 फरवरी, 2013 को पटना से आसमान में उड़ते एयर टैक्सी दो जोड़ियों की हुई सगाई.

2 अप्रैल, 2013 को पटनाजमशेदपुर के बीच एयर टैक्सी की सेवा शुरू हुई.

मई, 2013 में एयर टैक्सी अंतिम उड़ान भर कर अब तक बंद है.

Next Article

Exit mobile version