दुकान में छापेमारी कर चोरी के 28 मोबाइल किया जब्त
दुकान में छापेमारी
पूर्णिया. शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के अंबेडकर मार्केट स्थित एक मोबाइल दुकान में छापेमारी कर कुल 28 मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस को शक है कि जब्त सभी मोबाइल चोरी के हैं. इस संबंध में केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंबेडकर मार्केट स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी के मोबाइल का खरीद फरोख्त का धंधा चल रहा है. मिली सूचना के बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें बतौर थानाध्यक्ष वे खुद और सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत समेत दोनों थाना की पुलिस की टीम शामिल थी. पहले वे दोनों सादे लिबास में ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और सस्ते दाम में मोबाइल दिखाने को दुकानदार से कहा. इसके बाद मोबाइल दुकान के स्टाफ ने उन्हें कुछ मोबाइल दिखाया,जो चोरी का प्रतीत हो रहा है. इसके बाद पीछे छुपकर खड़ी बाकी पुलिस के जवान पहुंचे और दुकान से 28 मोबाइल जप्त किया गया. इनमें कुछ चोरी के मोबाइल शामिल हैं,जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.मोबाइल दुकानदार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया.पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस की इस छापेमारी से मार्केट के आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.पुलिस दुकानदार को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले गई. फोटो. 1 पूर्णिया 15-छापेमारी करती पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है