सात फरवरी को होगा कुशवाहा सम्मेलन

पूर्णिया: सात फरवरी शनिवार को कला भवन के प्रांगण में कुशवाहा राजनैतिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के निबंधन एवं उत्पाद मंत्री अवधेश कुशवाहा, नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी एवं लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा तथा राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे. सम्मेलन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:16 AM

पूर्णिया: सात फरवरी शनिवार को कला भवन के प्रांगण में कुशवाहा राजनैतिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के निबंधन एवं उत्पाद मंत्री अवधेश कुशवाहा, नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी एवं लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा तथा राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा करेंगे.

उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम में जदयू के सभी विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कुशवाहा समाज के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारी को लेकर रामबाग में कुशवाहा राजनैतिक चेतना मंच की एक बैठक पूर्व जिला परिषद सदानंद मेहता की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से सदन लाल मंडल को संयोजक मनोनीत किया गया. सम्मेलन के सह संयोजक दिलीप मेहता एवं शंकर कुशवाहा, अमरेंद्र कुमार कुशवाहा, दिनेश कुमार दास कुशवाहा, सिंगेश्वर मेहता, पप्पू मेहता, मिथिलेश सिंह, प्रो कमलेश्वरी मेहता, महेश्वरी मेहता, अनिल मेहता सहित 25 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये.

Next Article

Exit mobile version