इग्नू की परीक्षा में पहली पाली में 47 व दूसरी पाली में 240 परीक्षार्थी हुए शामिल
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
पूर्णिया. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसम्बर 2024 की सत्रांत परीक्षा के इक्कीसवें दिन गुरुवार को पूर्णिया महिला महाविद्याल परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में 52 परीक्षार्थियों के स्थान पर 47 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, 05 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 271 परीक्षार्थियों के स्थान पर 240 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इग्नू द्वारा प्रतिनियोजित आब्जर्वर प्रो.गौरीकान्त झा के पर्यवेक्षण में परीक्षा शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई .यह परीक्षा 9 जनवरी तक दोनों पालियों में चलेंगी.27.12.2024 को प्रथम पाली में 89 एवं द्वितीय पाली में 241 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी . पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र की केन्द्राधीक्षक डा रीता सिन्हा ने बताया कि इग्नू से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में इस केन्द्र पर परीक्षाएं ली जा रही हैं. तीन दिसंबर की रद परीक्षा 9 जनवरी को होगी इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र की केन्द्राधीक्षक डा.रीता सिन्हा ने बताया अपरिहार्य कारणवश दिनांक 03.12.2024 को द्वितीय पाली में हुई बीसीएचसीटी 131 की परीक्षा, जिसे इग्नू द्वारा निरस्त कर दिया गया था, अब पुनर्निर्धारित तिथि 09.01.2025 को प्रथम पाली में उक्त परीक्षा आयोजित की जायेगी . शिक्षार्थियों से आग्रह है कि परेशानी से बचने के लिए वे अपना संशोधित हॉल टिकट का प्रिंट ले लेंसंशोधित हॉल टिकट के आधार पर ही आगे की परीक्षा ली जायेगी. फोटो. 26 पूर्णिया 15 परिचय- परीक्षा के दौरान जायजा लेते ऑब्जर्वर प्रो. गौरीकांत झा, केंद्राधीक्षक डॉ. रीता सिन्हा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है