लोक अदालत में 29.46 लाख बैंक ऋण की हुई वसूली

लोक अदालत

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 6:50 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बनमनखी सतीश मणि त्रिपाठी की पहल पर कुल सुलहनीय आपराधिक मामलों के 175 वादों 6 आपराधिक, एक चेक बाउंस समेत निबटारा किया गया. इनमें प्रखंड के विभिन्न बैंकों के कुल 81 वाद थे. पक्षकारों के बीच कुल 5260716 रुपये पर समझौता कराया गया, जबकि कुल 2946774 रुपये बैंक ऋण के वसूले गए. इस अवसर पर गैर न्यायिक सदस्य के रूप में अधिवक्ता राजेश कुमार एवं न्यायालय के अरुण कुमार महतो, पेशकार धीरज कुमार, तनवीर उस्मानी आदि उपस्थित थे. फोटो परिचय: 13 पूर्णिया 21- मामले का निपटारा करते न्यायिक दंडाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version