Advertisement
आज से पूजा पंडालों में पहुंचेगी मूर्ति
पूर्णिया: सरस्वती पूजा को लेकर एक तरफ जहां पूजा पंडालों के निर्माण और सजावट का काम जोर-शोर से चल रहा है. वहीं मूर्तिकारों द्वारा जगह-जगह मां सरस्वती की मूर्ति की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मूर्तिकारों की मानें तो शुक्रवार से मूर्ति पूजा पंडालों में पहुंचने लगेगी. पूजा को लेकर चहल-पहल तेज […]
पूर्णिया: सरस्वती पूजा को लेकर एक तरफ जहां पूजा पंडालों के निर्माण और सजावट का काम जोर-शोर से चल रहा है. वहीं मूर्तिकारों द्वारा जगह-जगह मां सरस्वती की मूर्ति की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मूर्तिकारों की मानें तो शुक्रवार से मूर्ति पूजा पंडालों में पहुंचने लगेगी. पूजा को लेकर चहल-पहल तेज हो गयी है. पूजा समिति के लोग मूर्ति को आकर्षक रूप देने को लेकर मूर्तिकारों के यहां पहुंच रहे हैं, ताकि अपनी पसंद के साजो-सामान से उसे आकर्षक रूप दिया जा सके. मूर्तिकार भी पिछले दो महीने की अपनी मेहनत को सफल बनाने में जुटे हैं.
हेलीकॉप्टर पर मां शारदे
मूर्तिकारों द्वारा ग्राहकों के डिमांड पर कुछ अलग तरह की मूर्ति का भी निर्माण किया गया है, जिसमें मां की मूर्ति को अलग लुक दिया गया है. इसमें हेलीकॉप्टर के साथ मां सरस्वती और साथ में उनकी सवारी हंस पेंट, शर्ट और चश्मा में विराजमान हैं, तो दूसरी ओर मिट्टी के घर में शीशा में बंद मूर्ति की सजावट लाइट के साथ की गयी है.
कम से कम 1100 की मूर्ति
बाजार में इस बार सबसे साधारण 1100 की मूर्ति है तो ऊपर 8 से 10 हजार की भी मूर्ति है, जो ग्राहकों के ऑर्डर पर बनायी गयी है. बड़े और छोटे साइज में मौजूद मूर्ति की खासियत उसकी सजावट होती है, जो ग्राहकों के ऑर्डर पर मूर्तिकारों द्वारा पूरा किया जाता है.
आज से पंडालों में मूर्ति
पूजा पंडालों में मूर्ति शुक्रवार से पहुंचने लगेगी. मूर्तिकारों की मानें तो ग्राहकों द्वारा अधिकांश मूर्ति का उठाव पूजा के एक दिन पहले किया जाता है. बची हुई कुछ मूर्ति नजदीक के ग्राहकों द्वारा पूजा के दिन भी ले जाया जाता है.
की जगहों पर निर्माण
मूर्ति निर्माण का कार्य शहर और उसके आस-पास में लगभग एक दर्जन जगहों पर चल रहा है. इसमें जेल चौक, थाना चौक, सुदीन चौक, बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक चौक, बाड़ीहाट, कप्तानपाड़ा, फारबिसगंज मोड़, मधुबनी, आरएनसाव चौक आदि जगह शामिल हैं. सरसी प्रतिनिधि के अनुसार, आगामी सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में पूजा की तैयारियां जोरों पर है. क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों समेत विभिन्न क्लबों द्वारा सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. जलालगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है. वसंत पंचमी के शुभ आगमन पर विद्या की देवी की पूजा के लिए क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान एवं क्लब द्वारा भव्य पंडाल, सजावट किया जा रहा है. मूर्तिकार द्वारा भव्य प्रतिमा बनायी गयी है. मूर्तिकार प्रतिमा की रंग, आंख आदि को आकर्षक ढंग से बनाया गया है. पूजा को लेकर बाजार में फलों एवं सजावट के सामान की बिक्री जोरों पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement