संतमत-सत्संग का 29वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न

हिजला एनएच 31 के पास

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:28 PM

बायसी. प्रखंड के हिजला एनएच 31 के पास बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग का दो दिवसीय 29वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ महर्षि मेंही धाम मनियारपुर बांका के प्रधान आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज की अमृतवाणी से सत्संग समाज मंत्रमुग्ध हो गए .उन्होंने लोगों को हिंसा से दूर रहने का उपदेश दिया. मांसाहारी भोजन नहीं करने के लिए कहा. उन्होंने लोगों से सत्य वचन बोलने के लिए कहा.उन्होंने कहा कि जो भी लोग यहां सत्संग सुनने आए हैं वे अपने घर जाकर इस पर अमल करें .लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सत्संग से जुड़ने की अपील की . उन्होंने हिजला योगाश्रम के आनंद स्वरूप बाबा को धन्यवाद दिया और कहा कि आज उनकी कोशिश से ही यहां इतना बड़ा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ . आनंदस्वरूप बाबा कई वर्षों से हिजला योगाश्रम में अपना योगदान दे रहे हैं .सत्संग में करीब 50 हजार लोगों ने हिस्सा लिया . फोटो. 1 पूर्णिया 25-संतमत सत्संग में पहुंचे श्रद्धालु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version